magbo system

एडिशनल सीपी ने की गश्त


वाराणसी– एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने गुरुवार को पहड़िया से काली माता मंदिर, पांडेयपुर, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी, भोजूवीर होते हुए गिलट बाजर तक पुलिस बल के साथ गस्त किया। ये गस्त महाकुंभ हो लेकर की गयी। इस दौरान एडिशनल सीपी ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

खबर को शेयर करे