RS Shivmurti

श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर आयोजित सेवा कार्यक्रम और भंडारा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हिनौतघाट में श्रद्धानंद बलिदान दिवस की स्मृति में सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग तीन सौ लोगों के बीच कम्बल, गरम कपड़े, टोपी, मोजे आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को याद करते हुए समाज में सेवा की भावना का प्रचार करना था।

RS Shivmurti

कार्यक्रम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की विशेष व्यवस्था रितेश पांड्या जी द्वारा की गई, जिन्होंने अपने समर्पण से इसे सफल बनाया। गरम कपड़े और अन्य वस्त्रों के वितरण में आशीष टंडन जी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सर्दी में लोगों को पर्याप्त राहत मिले। इसके अतिरिक्त, अन्य व्यवस्थाओं में श्री रामचन्द्र पटेल जी ने अपनी भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

इस आयोजन ने समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल पेश की। उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और गरीबों के जीवन में राहत पहुंचाने का एक उत्कृष्ट प्रयास था।

इसे भी पढ़े -  RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी का नाम वेरिफाई कर सकेंगे:
Jamuna college
Aditya