RS Shivmurti

आगरा में 25 लाख रुपए से भरा बैग मिला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

GRP ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से किया बरामद, मोबाइल भी अंदर रखा था
~~
आगरा कैंट जीआरपी की टीम को केरला एक्सप्रेस से नोटों से भरा बैग मिला है। बैग के साथ एक फोन भी है। बैग में 25 लाख रुपए हैं। बैग को लेने कोई यात्री नहीं आया है। बैग को जीआरपी टीम ने सुरक्षित रख लिया है।
जीआरपी टीम को मंगलवार रात सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ है। जब टीम ने ट्रेन से बैग को निकाला और थाने में ले जाकर चेक किया। बैग में 500-500 रुपए की गड्‌डी थीं। गिनने पर 25 लाख रुपए बैग से निकले।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु चला व्यापक छापेमारी अभियान
Jamuna college
Aditya