RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वाराणसी जोन-2) की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

RS Shivmurti

वार्ड- सारनाथ, थाना- चोलापुर के अंतर्गत गजानंद तिवारी (प्लाटिंगकर्ता) द्वारा मौजा- इटवा, बलआ, चांदपुर नहर, थाना- चोलापुर, जिला- वाराणसी में लगभग 2 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इस अवैध प्लाटिंग को आज दिनांक 07.01.2025 को प्रवर्तन टीम और पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया।

मौके पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश, अवर अभियंता वर्तिका दूबे, प्रवर्तन दल के सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष की अपील:
उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृत किए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। ऐसा न करने पर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव हेतु शुरू हुआ नामांकन
Jamuna college
Aditya