RS Shivmurti

कोहरे में चमत्कार: महिला की सूझबूझ से बची जान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मथुरा जंक्शन (उत्तर प्रदेश) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से आगरा की ओर जा रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गुजर रही थी। घने कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी। इसी दौरान, एक महिला प्लेटफॉर्म नंबर 2 से प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर जाने के लिए ट्रैक पार करने लगी।

RS Shivmurti

अचानक, महिला ट्रेन के नीचे आ गई। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाते हुए महिला को पटरियों पर लेट जाने के लिए आवाज दी। महिला ने तत्काल अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पटरियों पर लेटकर अपनी जान बचा ली। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन महिला को एक खरोंच तक नहीं आई।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सतर्कता और सही समय पर सही निर्णय लेना जीवन बचा सकता है। यात्रियों की तत्परता और महिला की सूझबूझ ने मिलकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। इस घटना के बाद, महिला ने राहत की सांस ली और यात्रियों ने ईश्वर का धन्यवाद किया।

इसे भी पढ़े -  19वीं ऑल इंडिया हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: सेमीफाइनल मुकाबले तय, खिताबी मैच शुक्रवार को
Jamuna college
Aditya