RS Shivmurti

असम में 300 फीट गहरे कोयला खदान में अचानक भरा पानी, फंसे 15 से अधिक मजदूर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भारतीय सेना ने शुरू किया राहत
अभियान
~~
असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई एक कोयला खदान दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है।
बता दें, घटना जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए।

RS Shivmurti

सेना ने किया बचाव अभियान शुरुआत

भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव कामों की शुरुआत की है, जिससे प्रभावित परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है। सेना के राहत दल लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  ग्रेटर नोएडा - रवि काना को ग्रेटर नोएडा ज़ोन पुलिस ने कस्टडी में लिया
Jamuna college
Aditya