RS Shivmurti

कालका मेल के एसी कोच B1 सॉकर की स्प्रिंग टूटी; मुगलसराय में 64 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर सोमवार को रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से 12311 कालका मेल में एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के B1 कोच की स्प्रिंग टूटे होने के बावजूद ट्रेन चल रही थी। ट्रेन कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। सुबह 9.17 बजे मुगलसराय पहुंची। यहां टीएक्सआर (ट्रैक्शन) स्टाफ द्वारा रोलिंग इन चेक के दौरान यह खामी पकड़ी गई।
रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए B1 कोच में सफर कर रहे 64 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कोच को बदलकर यात्रियों को नए कोच में शिफ्ट किया। ट्रेन को करीब दो घंटे बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  टीए या मेडिकल भुगतान के लिए ना लगाना पड़े चक्कर : सीपी
Jamuna college
Aditya