बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनेई-नथईपुर मार्ग पर स्थित लछिरामपुर गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने बीती रात खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। प्रतिमा खंडित होने की घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत रहने और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के पीछे की मंशा और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।