अम्बेडकरनगर में 34 साल पुराने एक मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। उन पर 20 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। पवन पांडेय पर यूपी के कई जिलों में पांच दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि मामला पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. अनिल सिंह के ऊपर हमले से जुड़ा है। जमीन के एक फर्जीवाड़ा मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय जेल में पहले से बंद है।
भगवा ओढ़ बाबरी मस्जिद कांड में कूदे पवन पांडेय ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की उंगली पकड़ ली। बाला साहब की उंगली पकड़ते ही अपने रसूख से ठाकरे परिवार के खास हो गए और शिवसेना के टिकट पर 1991 में अकबरपुर विधायक बन गए।