RS Shivmurti

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी और सीईओ जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशन का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

RS Shivmurti

अधिकारियों ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और यात्री सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया। महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर स्वच्छता, टिकट काउंटरों की संख्या, पार्किंग व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की। जीआरपी और आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

महाकुंभ के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए रेल प्रशासन के साथ समन्वय बनाने की बात कही गई। अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।

इसे भी पढ़े -  कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हुआ लोकार्पित
Jamuna college
Aditya