आज संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), कमिश्नरेट वाराणसी डा0 के0 एजिलरसन द्वारा थाना बड़ागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालाखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुये थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त जनशक्ति के व्यवस्थापना का निरीक्षण करते हुये अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को गश्त/पिकेट आदि फील्ड ड्यूटी मे तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बड़ागांव समेत सभी चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकगण मौजूद रहें।