RS Shivmurti

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक, बभानियाव पोखरा में संपन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज, दिनांक 5 जनवरी 2025 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बभानियाव पोखरा स्थित अशोक मौर्य के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष श्री राम जन्म यादव ने की। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी तथा अन्य नेता मौजूद रहे।

RS Shivmurti

बैठक का मुख्य एजेंडा PDA जन जागरण अभियान पर चर्चा करना था। पार्टी नेताओं ने इस अभियान के उद्देश्यों और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया। जन जागरण अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर समाजवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पर्यवेक्षक तौफीक नौशाद अहमद गुड्डू, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, राजेश यादव, दयाराम यादव, द्वारिका खरवार, लाल T N दुबे, रमेश कनौजिया, राम भुवन मौर्य, अशोक मौर्य, जग मेंद्र, संतोष उपाध्याय, काशी यादव, बुल्लू यादव, हनुमान यादव, राजीव यादव आदि उपस्थित रहे।

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राम भुवन मौर्य को समाजवादी पार्टी 382 धानापुर ब्लॉक का प्रभारी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस निर्णय को सभी नेताओं ने समर्थन किया और इसे पार्टी के संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा की और जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया।

बैठक के अंत में पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी जन जागरण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े -  चंदौली: आंगनबाड़ी संघ द्वारा 10884 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति के विरोध में धरना, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इस बैठक ने समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।

Jamuna college
Aditya