RS Shivmurti

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र का DGP प्रशांत कुमार ने किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने मेला क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उनके साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान DGP ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और सुरक्षा योजना को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समन्वय और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

महाकुंभ मेले में भारी जनसमूह के आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने चर्चा की। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन सेवाओं और यातायात प्रबंधन की समीक्षा भी की गई। सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से साकार हो रहा दिव्य, भव्य व डिजिटल महाकुम्भ का सपनाः योगी आदित्यनाथ
Jamuna college
Aditya