RS Shivmurti

योगी सरकार और अपना दल (एस) में तकरार: शाह-नड्‌डा ने दी संयम बरतने की सलाह

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

योगी सरकार और सहयोगी दल अपना दल (एस) के बीच तनाव बढ़ने के बीच शनिवार को मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 30 मिनट चली। सूत्रों के अनुसार, आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुई पदोन्नति को लेकर अपनी सफाई दी। सीएम योगी ने उन्हें सलाह दी कि वे अपनी बात मीडिया के बजाय सरकार तक पहुंचाएं।

RS Shivmurti

इससे पहले, आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर योगी सरकार के अधिकारियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने एसटीएफ को निशाना बनाते हुए कहा था कि “अगर हिम्मत है तो मेरे सीने पर गोली मारे।”

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और संघ ने इस बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की। शुक्रवार को अमित शाह और जेपी नड्डा ने अनुप्रिया पटेल से फोन पर बात कर संयम बरतने और अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी। संघ ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यूपी में राष्ट्रवाद का अच्छा माहौल है, जिसे ऐसी बयानबाजी से नुकसान पहुंच सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर जनता में जा रहे गलत संदेश पर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने अनुप्रिया पटेल को गठबंधन के उचित मंच पर अपनी बात रखने को कहा।

इसे भी पढ़े -  अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे
Jamuna college
Aditya