RS Shivmurti

महाकुंभ-2025 की तैयारी: वाराणसी पुलिस का निरीक्षण और दिशा-निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 04 जनवरी 2025 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी, ने आगामी महाकुंभ-2025 के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के 4 नंबर गेट से दालमंडी, चौक, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन, कोतवाली और कालभैरव तक का पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संचालन की स्थिति का जायजा लिया गया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन को देखते हुए शहर में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की अहमियत पर जोर दिया गया।

इस निरीक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त श्री सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) श्रीमती प्रज्ञा पाठक और सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) श्री धनंजय मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाने की रूपरेखा तैयार की।

डॉ. चन्नप्पा ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए और यातायात के सुगम संचालन हेतु विशेष योजनाएं लागू की जाएं। इस दौरान जनता से सहयोग और समन्वय बनाए रखने की भी अपील की गई। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित परिवेश सुनिश्चित करना था।

इसे भी पढ़े -  सर्वोदय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Jamuna college
Aditya