RS Shivmurti

वाराणसी में हरियाली बढ़ाने के लिए शिवपुर-हरहुआ मार्ग पर हॉर्टिकल्चर कार्य का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शिवपुर स्थित संत अतुलानंद स्कूल से हरहुआ तक 6 किमी लंबे मार्ग के डिवाइडर पर हॉर्टिकल्चर कार्य के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया।

RS Shivmurti

इस कार्य के अंतर्गत प्रदूषण नियंत्रण में सहायक निम्नलिखित पौधों का रोपण किया जा रहा है: Bougainvillea (9263), Spp Nicodevia (1593), Tecoma Compesis (1800), Acalypha (720), Fountain Grass (720), Star Light Plant (840), Tecoma Gaudi Chaudi (1584), Green Mehandi (1500), Nila Chitrak (1656), Kadam (75), Tabebuia Roses (50), Amaltas (50), और Bottle Brush (50)।

कार्य के लिए ठेकेदार को पौधों के रखरखाव एवं देखभाल की जिम्मेदारी भी एक वर्ष तक सौंपी गई है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इलेक्ट्रिक, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिक, अर्बन प्लानर और संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे। यह पहल वाराणसी की हरियाली और सौंदर्य को बढ़ाने के साथ पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी।

इसे भी पढ़े -  आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
Jamuna college
Aditya