वाराणसी शहर की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन होते हुए पहड़िया मण्डी, मवइयां सारनाथ, लेढ़ूपुर , आज़मगढ़ अण्डर पास होते हुए सोयेपुर व पाण्डेपुर चौराहे तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन मार्ग पर सड़क के दोनों ओर मकानों पर कहीं नोटिस न लगे होने तथा चिन्हांकन न दिखायी देने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सवाल किया कि कहीं भी नोटिस लगी हुई नहीं दिखाई दे रही है। इसके पश्चात् पहड़िया मण्डी के पास सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रही मन्दिर को शिफ्ट कराने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।
मवइयां सारनाथ में मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया । इसी प्रकार लेढ़ूपुर में रिंग रोड चौराहा संदहा में भी सरकारी जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया। आज़मगढ़ अंडरपास के निकट सोयेपुर में सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बने हुए कई मकानों को हटाने के लिए सम्बंधित लेखपाल को मौके पर कार्यवाही न करने और लापरवाही करने पर जम कर डांट लगाई साथ ही दो दिन में कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान एक्सियन पीडब्ल्यूडी, गंगा प्रदूषण नियंत्रण तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
वाराणसी –
वाराणसी शहर की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन होते हुए पहड़िया मण्डी, मवइयां सारनाथ, लेढ़ूपुर , आज़मगढ़ अण्डर पास होते हुए सोयेपुर व पाण्डेपुर चौराहे तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन मार्ग पर सड़क के दोनों ओर मकानों पर कहीं नोटिस न लगे होने तथा चिन्हांकन न दिखायी देने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सवाल किया कि कहीं भी नोटिस लगी हुई नहीं दिखाई दे रही है। इसके पश्चात् पहड़िया मण्डी के पास सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रही मन्दिर को शिफ्ट कराने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।
मवइयां सारनाथ में मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया । इसी प्रकार लेढ़ूपुर में रिंग रोड चौराहा संदहा में भी सरकारी जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया। आज़मगढ़ अंडरपास के निकट सोयेपुर में सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बने हुए कई मकानों को हटाने के लिए सम्बंधित लेखपाल को मौके पर कार्यवाही न करने और लापरवाही करने पर जम कर डांट लगाई साथ ही दो दिन में कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान एक्सियन पीडब्ल्यूडी, गंगा प्रदूषण नियंत्रण तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।