RS Shivmurti

एनटीए ने जारी किया जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल, 22 जनवरी से शुरू होंगे एग्जाम

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2025) परीक्षा के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 1 की परीक्षाएं 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और अगले सप्ताह सिटी स्लिप जारी होने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए खुद को पंजीकृत कराया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपडेट न चूकने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
एजेंसी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। विदेशों में भी 15 केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा। सत्र 1 के परिणाम जारी होने के बाद इसके लिए पंजीकरण शुरू होगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एअर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन के इंजन में आग:
Jamuna college
Aditya