magbo system

वाराणसी: नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, आधी रात को कचहरी चौराहे पर पुलिस ने की सघन चेकिंग

वाराणसी। नववर्ष-2025 के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। सहायक पुलिस आयुक्त (कैण्ट) के नेतृत्व में कैण्ट थानांतर्गत कचहरी चौराहा पर पुलिस ने आधी रात को सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी निगरानी की गई। पुलिस टीम ने वाहनों की तलाशी ली और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना ने कहा कि-
“नववर्ष के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

खबर को शेयर करे