RS Shivmurti

‘मुफासा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘फास्ट 10’ को छोड़ा पीछे, ‘पुष्पा 2’ की धूम जारी

'मुफासा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 'फास्ट 10' को छोड़ा पीछे, 'पुष्पा 2' की धूम जारी
खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिसंबर का महीना समाप्त होते ही 2024 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है। बीते साल के आखिरी महीने में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं—’पुष्पा 2′, ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘बेबी जॉन’। जहां ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा’ ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। आइए जानते हैं, इन फिल्मों ने आखिर कैसा प्रदर्शन किया।

RS Shivmurti

‘बेबी जॉन’ की निराशाजनक शुरुआत

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जो वरुण की फ्लॉप फिल्म ‘कलंक’ से भी कम थी।

कमजोर कहानी बनी बड़ी वजह

फिल्म में न तो कोई नया कंटेंट था और न ही दर्शकों को बांधने वाली कहानी। कमजोर पटकथा और औसत निर्देशन के कारण फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही।

एक हफ्ते का कलेक्शन

पहले हफ्ते में फिल्म ने मात्र 32.6 करोड़ रुपये की कमाई की। सातवें दिन यह आंकड़ा 2.10 करोड़ रुपये पर सिमट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 180-185 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालने में भी असफल रही। इसने वरुण धवन के करियर में एक और फ्लॉप का टैग जोड़ दिया।

‘मुफासा: द लायन किंग’ का जलवा

डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

इसे भी पढ़े -  'संगीत मेरा जीवन है, इसके बिना मैं नहीं चल सकता!' : आयुष्मान खुराना

100 करोड़ क्लब में शामिल

फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 112.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। खास बात यह है कि ‘मुफासा’ ने भारत में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ और ‘फास्ट 10’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘फास्ट 10’ का कुल कलेक्शन 108.83 करोड़ रुपये था, जबकि ‘मुफासा’ इससे कहीं आगे निकल गई।

लगातार कमाई जारी

दूसरे मंगलवार को भी ‘मुफासा’ ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे साफ है कि फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकेगी। शानदार एनिमेशन और इमोशनल स्टोरीलाइन के कारण यह फिल्म बच्चों और परिवारों की पहली पसंद बन गई है।

‘पुष्पा 2’ का जादू बरकरार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने अपने पहले भाग की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। यह फिल्म पूरे भारत में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

रिलीज के पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत

फिल्म ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, जो भारतीय सिनेमा में एक रिकॉर्ड है। दर्शकों ने ‘पुष्पा 2’ की कहानी, म्यूजिक और अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय को खूब सराहा।

घरेलू और विदेशी कलेक्शन

फिल्म ने भारत में अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं, विदेशी बाजारों में भी ‘पुष्पा 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के पार जा चुका है।

क्रिसमस पर मिला फायदा

क्रिसमस और नए साल के त्योहारों का फिल्म को खासा फायदा मिला। छुट्टियों के मौसम में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Jamuna college
Aditya