पिता और बेटी एक साथ बने लेखपाल..

खबर को शेयर करे

यूपी के सुल्तानपुर जिले में का एक परिवार सुर्खियों में है. इस परिवार को दोहरी खुशी मिली है. दरअसल, घर में पिता और बेटी का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है. जिसके चलते परिवार में खुशी की लहर है. इलाके में उनकी सफलता की चर्चा हो रही है. लोग पिता-बेटी की जोड़ी की जमकर सराहना कर रहे हैं. बता दें कि पिता सेना से रिटायर्ड हैं. लेखपाल का एग्जाम क्लियर कर अब वो नई नौकरी की शुरुआत करेंगे. वहीं, बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मारी है.परिजनों के मुताबिक, इससे वे बेहद खुश हैं और उनके लिए ये बड़ी बात है.

इसे भी पढ़े -  सब्जी उत्पादन में भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियों की तलाश करें वैज्ञानिक
Shiv murti
Shiv murti