पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत के खिलाफ चल रहे भयंकर तनाव के बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। चौकी से पाकिस्तानी सैनिक भाग खड़े हुए। रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में एक सैन्य अड्डे पर आतंकियों ने टीटीपी झंडा लहराया और जमकर जश्न मनाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में आतंकी हथियार लहराकर नाचते हुए देखे जा सकते हैं।