RS Shivmurti

प्रीपेड स्टैंड के संबंध में चार सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र रेल मंत्री जी के नाम संबोधित किया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह जी ने प्रीपेड स्टैंड के संबंध में चार सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र रेल मंत्री जी के नाम संबोधित किया। यह पत्र एडीआरएम कैंट वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी को दिया गया। इस पत्र में यूनियन द्वारा उठाई गई चार प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उल्लेखित किया गया।

RS Shivmurti

एडीआरएम श्री लाल जी चौधरी ने इस पत्र को स्वीकार किया और कहा कि वह इसे रेल मंत्री जी के पास भेज देंगे, ताकि उक्त समस्याओं का समाधान हो सके।

एडीआरएम जी ने इस पत्र को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि यह पत्र रेल मंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा, जिससे इस विषय पर आगे की कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ सुनी रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात
Jamuna college
Aditya