दिनांक 30.12.2024 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, जोन-1, वार्ड-शिवपुर एवं सिकरौल के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गई और निर्माण को सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। मौके पर जोनल अधिकारी शिवा जी मिश्रा एवं अवर अभियंता विजय सिंह प्रवर्तन टीम के साथ उपस्थित रहे।
सील किए गए निर्माणों का विवरण निम्नलिखित है:
- भवन संख्या-शि0-8/89बी0-5, शिवपुर कोर्ट के सामने, वार्ड-शिवपुर, थाना-शिवपुर
श्री हरिहर नाथ शर्मा द्वारा लगभग 18×20 स्क्वायर फिट क्षेत्रफल में बेसमेंट का निर्माण करते हुए भू-तल कालम पर बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया। - शीतल नगर कॉलोनी, जीवनदीप पब्लिक स्कूल के सामने, वार्ड-शिवपुर, थाना-शिवपुर
श्री डॉ. हेमंत कुमार पांडेय द्वारा G+2 के शमन मानचित्र के आधार पर स्वीकृत भवन में तीसरे तल पर लगभग 900 स्क्वायर फिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण किया जा रहा था। उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया।
जनमानस के लिए अपील
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना स्वीकृत मानचित्र के कोई भी निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।