खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी “खादी उत्सव-2023”

खबर को शेयर करे

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी “खादी उत्सव-2023”

दो दिन और, गुरुवार को होगा समापन

अब तक 4.15 करोड़ से अधिक की हुई बिक्री

     वाराणसी। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा "खादी उत्सव-2023" का आयोजन चौकाघाट के सांस्कृतिक संकुल परिसर स्थित अर्बन हॉट प्रांगण में किया जा रहा है। 15 दिवसीय यह प्रदर्शनी आगामी 4 जनवरी तक अनवरत चालू रहेगा। प्रदर्शनी में रोजाना खरीददारों की भारी भीड़ हो रही है। अब तक 4.15 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है।
 उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0सिंह ने बताया कि "खादी के कपड़े हाथ से बने होते है, खादी कपड़ा स्वास्थ्य के लिये बहुत की अच्छा होता है। खादी के कपड़े हर मौसम में पहन सकते है, चाहे सर्दी हो या गर्मी। खादी कपड़े को बढ़ावा देने से ग्रमीण रोजगार भी बढ़ता है। अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गदद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। प्रदर्शनी में खरीददारों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है, रोजाना सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े -  रथयात्रा मेला को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया
Shiv murti
Shiv murti