धीना।
थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव मोड़ के पास रविवार की सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक के चपेट में आने से 22 वर्षीय अरविंद जायसवाल उर्फ लालू की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में धंसने से चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शव को सड़क पर रखकर दोषी पर कार्रवाई वर उच्चाधिकारियों को बुलाने का मांग करने लगे।
सूचना पर सकलडीहा सीओ रघुराज मौके पर चालक के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लगभग साढ़े 11 बजे ग्रामीणों को शांत कराकर जाम छुड़वाया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के कसवड़ गांव निवासी रामजी जायसवाल के चार पुत्रों में अमित जायसवाल,सुजीत जायसवाल, अजीत जायसवाल व अरविंद जायसवाल उर्फ लालू है।
इसमें तीन पुत्रों का शादी हो चुकी है।जबकि चौथा पुत्र अरविंद लालू जायसवाल सुबह घर से अपनी बाइक से किसी कार्यवश अमड़ा बाजार जा रहा है।अचानक इमिलिया गांव के मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर लड़े ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इससे मौके पर लालू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने के चक्कर में सड़क किनारे मिट्टी में वाहन धंस गया।मौके पर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर शव को रखकर दोषी पर कार्रवाई करने व उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर धरने पर बैठ गए।जानकारी के बाद धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव अपने हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुंच गए।जबकि पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।सूचना पर घटना के साढ़े तीन घंटे बाद सकलडीहा सीओ रघुराज ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
पुत्र के निधन पर मां आशा का रो रोकर हुआ बुरा हाल
धीना।युवक की मौत की सूचना पर मृतक की मां आशा जायसवाल का रो रोकर बुरा हाल हो गया।रोने की आवाज सुनकर उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गई।युवक काफी मिलनसार था।सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर ग्रामीण काफी गमगीन रहे।