RS Shivmurti

जमुनी माई के वार्षिक श्रृंगार में बिरहा दंगल का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti


वाराणसी।भिटारी रोड महेशपुर चोरवाबारी में माता रानी जमुनी माई का श्रृंगार एवं विशाल भंडारा का आयोजन रविवार की शाम किया गया।इसके बाद शाम में विराट बिरहा दंगल का आयोजन जिसमें बिरहा सम्राट विजय लाल यादव गाजीपुर व प्रीति पाल प्रयागराज के बीच हुवा।बिरहा सम्राट विजय लाल यादव ने गाना के माध्यम से बताया कि कल जमाना किसी और का था आज जमाना हमारा है कल जमाना किसी और का होगा बिरहा श्रोताओं की काफी संख्या में भीड़ रही इस दौरान उत्साह पूर्ण माहौल रहा।कार्यक्रम के आयोजन में महेशपुर के पूर्व प्रधान विजय यादव,अनिल यादव,दिलीप यादव,सुभाष यादव,मनोज यादव,प्रमोद यादव,महेंद्र यादव,राममूरत यादव,अजय यादव का सराहनीय योगदान रहा।संचालन दिलीप यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल यादव ने किया।

इसे भी पढ़े -  NFCI Hotel Management College मे नेशनल कलीनरी चैलेंज 2025 राउंड -2nd का कम्पटीशन
Jamuna college
Aditya