RS Shivmurti

गाजीपुर में किन्नर की गोली मारकर हत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बीच बाजार में बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी; फोर्स तैनात
~~~~
गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए। एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे।
इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और रंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से रंगा की माैत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में सुबह कोहरा व धुंध, गिरा तापमान, जानिये क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
Jamuna college
Aditya