RS Shivmurti

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद

RS Shivmurti

राहुल कुमार कंबोज मेम्बर पार्लियामेंट जर्मनी से मिलने आये है

उनकी पार्टी समाजवादी से मिलती जुलती पार्टी है

इंडिया को जर्मनी से जोड़ने का काम कर रहे है

यूपी में बेरोजगारी को देखते हुए यूपी को कैसे कनेक्ट किया जाए

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के काम से प्रेरित होकर आए है

राहुल कुमार कंबोज का बयान

सबसे पहले मैं जर्मन भाषा मे कुछ कहना चाहूंगा

लखनऊ में पहली बार आज आने का मौका मिला

लगातार हमारी फोन पर अखिलेश जी से बात होती रहती है

जर्मनी में जो अपॉरचुनिटी है उसको इंडिया लेकर आये यूपी में लेकर आये

अखिलेश जी ने जो जर्मनी में मुद्दे उठाये थे

आईटी स्पेशलिस्ट जो जर्मनी गए है

यह बात पहले ही अखिलेश जी ने बताया था

मैं मित्रता भाव से यहां आया हूँ हमारे पास एक बढ़िया मौका है

जिससे नौजवानों को आगे ले जा सकते है

हमारी मित्रता एक प्रोजेक्ट के साथ कनेक्ट हो

हमारे जर्मनी में आज भी वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है

चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा हो बैलेट पर होता है

*अगर रिकाउंटिंग होती है तो एक वोट इधर उधर नही होता है

इसे भी पढ़े -  ’सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ का होना जरूरी : सीएम योगी
Jamuna college
Aditya