RS Shivmurti

मंडुवाडीह चौराहे पर गरजा बुलडोजर, कई मकान व दुकान किये गये जमींदोज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौराहे पर रविवार की सुबह लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी ने अवैध अतिक्रमण को हटाया । लोक निर्माण विभाग की टीम में अवर अभियंता जितेन्द्र सिंह, जेई पवन त्रिपाठी, जेई संजयनारायन,जेई हेमन्त सिंह तथा उनकी टीम मौजूद रही। लोकनिर्माण विभाग की टीम ने बताया कि आज का अभियान चौराहे के दक्षिणी हिस्से तक जाएगा तथा जिस भी भवन स्वामी को मुआवजा दे दिया गया है और उन्होंने अपना निर्माण नही हटाया है उसे हटाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी थी।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही चौराहे के उत्तर से लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया इस दौरान कई सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों एवं दुकानों को जमीदोंज किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करना चाहा लेकिन मौके पर पुलिस के समझाने से मामला शांत हो जा रहा था । सुरक्षा की दृष्टि से मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय , मडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह , लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव सहित लोहता व रोहनिया थाने की पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रही।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कैंट होकर जाएगी गोरखपुर-झूंसी स्पेशल
Jamuna college
Aditya