RS Shivmurti

जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी – जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट के प्रांगण में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ NEET की छात्रा कामाक्षी सिंह का जन्म उत्सव मनाया गया। कामाक्षी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस इंस्टीट्यूट के बच्चों को पुरस्कृत किया। इनके द्वारा बतलाया गया कि

RS Shivmurti

न सर छुपा के जिये हम ,
न सर उठा के जिये हम ,
नज़र से नज़र मिला के जये हम,
जिना हो तो जिंदगी का एक रात कम ही जिए तो सही,
लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि जहां कहीं भी रहें वहां शिक्षा का मसाल जला के जये हम।

सभी बच्चों के साथ आनंदमयी वातावरण में केक भी काटा गया। मौके पर बनारस के बजरंग दल संयोजक दवेश सिंह जी , युवा समाजसेवी आकाश सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
Jamuna college
Aditya