RS Shivmurti

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादशफाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी, 27 दिसम्बर। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने शुक्रवार को आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में विद्या भास्कर एकादश को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

RS Shivmurti

काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, सिगरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईश्वर देव मिश्र एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
सोनू ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच इरफान ने 30 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 17 और अमित मिश्र द्वितीय ने 13 रन जोड़े। विद्या भास्कर एकादश की ओर से सुब्रतो मुखर्जी ने 3 और अभिषेक कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में, विद्या भास्कर एकादश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। राहुल सिंह ने 30 गेंदों पर 57 रन और अभिषेक कुमार ने 23 रन बनाए। ईश्वर देव मिश्र एकादश के इरफान ने 3 विकेट, जबकि रवि सिंह, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सोनू, अमित मिश्रा और शैलेश चौरसिया ने 1-1 विकेट हासिल किए।

पुरस्कार वितरण समारोह
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीडीओ श्री हिमांशु नाग पाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: इरफान खान
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: दीनबंधु राय
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: विनय शंकर सिंह
  • मैन ऑफ द मैच: अमित मिश्रा, दीनबंधु राय, सोनू कुमार, संदीप शुक्ला, विनय शंकर सिंह, इरफान खान
  • विशेष पुरस्कार: सोनू कुमार (फाइनल में हाफ सेंचुरी के लिए)
इसे भी पढ़े -  कार्यकर्ताओं ने रोहनिया विधायक का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन, दीर्घायु की कामना कर दी हार्दिक बधाई

इससे पहले, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने सीडीओ को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने किया। सह-संयोजक रोहित चतुर्वेदी और पंकज त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह, बीबी यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह रौतेला, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अजय कृष्णा चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, विमलेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और खिलाड़ी उपस्थित थे।

Jamuna college
Aditya