RS Shivmurti

खनन विभाग के सीज ट्रक दबंगों ने उठाए, केस दर्ज

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जापुर में खनन विभाग द्वारा सीज किए गए 108 ट्रकों में से 21 ट्रक बालू गिट्टी मंडी से गायब हो गए। अहरौरा और अदलहाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान ये ट्रक मंडी में खड़े थे। जमालपुर ब्लॉक प्रमुख के पति से जुड़ी इस घटना में अदलहाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कोनिया शराब ठेके पर मारपीट में दो घायल, गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya