RS Shivmurti

कालीमहल इलाके में फांसी लगाकर मजदूर ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी- चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान छोटा बाबा (55) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने दी।सूत्रों के अनुसार, मृतक एक मजदूर था और कालीमहल के एक मकान में किराए पर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पान दरीबा चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी पूरी पहचान सुनिश्चित करने में पुलिस को दिक्कत हो रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और मकान मालिक समेत अन्य किरायेदारों से पूछताछ कर रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jamuna college
Aditya