RS Shivmurti

उमाशंकर मेमोरियल स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 26 दिसंबर 2024 को उमाशंकर मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक श्री शारदा प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह, प्रबंधक रोशन कुमार सिंह, उपप्रबंधक निक्की सिंह, सह प्रबंधक मुकेश सिंह, और प्रधानाचार्य निहारिका श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सौदुल हसन, शुभम प्रजापति, रोशन राय (पत्रकार, दैनिक भास्कर), अविनाश सिंह, और विक्रम भारद्वाज उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायक भाषण दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों जैसे दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन, और क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर वर्ग और आयु के बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य निहारिका श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच देने और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।

यह दिन विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए प्रेरणा और खुशी का स्रोत बना।

इसे भी पढ़े -  ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देशचिकित्सालयों में ठंड से बचाव हेतु व्यवस्थाएं की जायें सुदृढ़
Jamuna college
Aditya