RS Shivmurti

सुसुवाही वार्ड 39 में 1.78 करोड़ की लागत से अमृत सरोवर का शिलान्यास

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 26 दिसंबर 2024, वृहस्पतिवार को वाराणसी के सुसुवाही वार्ड 39 स्थित विन्द्रावन दुर्गा मंदिर प्रांगण में तालाब के संवर्धन और सौंदर्यीकरण हेतु “अमृत सरोवर” का शिलान्यास काशी के महापौर अशोक तिवारी और जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित है।

RS Shivmurti

शिलान्यास समारोह की शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान सुसुवाही वार्ड 39 के पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर किया। महापौर अशोक तिवारी ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना जल संरक्षण और हरित क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री की जल संकट को लेकर की जा रही प्रयासों की प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा ने जल को जीवन का आधार बताते हुए इसे संरक्षित करना सभी का कर्तव्य बताया।

अमृत सरोवर के लाभ
पार्षद सुरेश कुमार ने इसे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि यह अमृत सरोवर जनमानस के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। जब यह परियोजना पूरी होगी, तो यह हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का केंद्र बनेगी। यहां लोगों के लिए टहलने, खेल-कूद और समय व्यतीत करने का एक आकर्षक स्थान होगा।

जल संरक्षण में गंगामित्रों का योगदान
गंगामित्र धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि पिछले छह वर्षों से गंगा संरक्षण और जल-संरक्षण में गंगामित्रों की टीम का जो योगदान रहा है, यह परियोजना उसी का प्रतिफल है। यह सरोवर जल संरक्षण के साथ ही क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण में सहायक होगा।

इसे भी पढ़े -  श्री श्री 1008 स्वामी सियाराम दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित भंडारा में उमड़ी साधुओं की भारी भीड़

समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर पार्षद श्याम भूषण, विनीत सिंह, राम सिंह कल्लू पहलवान, अजित सिंह, कन्हैया सिंह, मनीष राय, संतोष विश्वकर्मा, आनंद पुजारी और अन्य कई गणमान्य वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस परियोजना के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


अमृत सरोवर के शिलान्यास ने सुसुवाही वार्ड 39 में विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की है। यह परियोजना न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि वार्डवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनेगी।

Jamuna college
Aditya