पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.12.. 2024 को लंका पुलिस द्वारा बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पीछे से 01 नफर अभियुक्त प्रिंस सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी पवनी कला थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांहेदी पर चोरी की कुल 24 साइकिलें बरामद हुयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
(1). दिनांक 25.12.2024 को मुखबिर खास द्वारा गोपनीय सूचना दी गयी कि बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पास एक लड़का रेंजर साइकिल लिए खड़ा है तथा आने जाने वाले लोगों से मोलभाव कर रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त साइकिल चोरी की है जिसके क्रम में अभियुक्त प्रिंस सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी पवनी कला थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर लंका क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों से चुराई गयी कुल 24 साइकिले बरामद हुयी।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त पूछताछ पर बता रहा है कि साहब मैं लंका क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहता हूँ। अकसर बीएचयू परिसर में आता जाता रहता हूँ तथा लालच में पड़कर साइकिलें चुराकर औने पौने दाम पर बेच देता हूँ और अपने शौक पूरे करता हूँ। साहब बीएचूय व आसपास के क्षेत्रों से साइकिलें मैं आसानी से उठा लेता था, क्योंकि साइकिल पर किसी को ज्यादा शक भी नहीं होता और ग्राहक ढूंढकर उन्हे बेच देता हूँ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
- प्रिंस सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी पवनी कला थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
- गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 25.12.2024 को बीएचयू कैम्पस मैरिज लान के पीछे थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 0524/2024 धारा 317(2)/317 (5) बीएनएस थाना लंका, कमि० वाराणसी ।
- मु0अ0सं0 0522/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- मु0अ0सं0 0259/2020 धारा 8/20 एन0 डी०पी०एस० एक्ट थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़।
विवरण बरामदगी-
विभिन्न कम्पनियों की कुल 24 साइकिलें बरामद
1- हिरो कम्पनी रंग नीला व काला 2- रोवर स्ट्राइडर रंग नीला व काला 3- हापर इलेक्ट्रा रंग पीला व काला 4- एफ्रो पाईथन रंग हरा कला 5- हरकुलिश रंग लाल काला 6- हरकुलिश मैच सिटी रंग नीला काला 7- मिल्टन प्रापेल रंग काला 8- हरकुलिश रंग नीला 9- एवन राईनो रंग पीला काला 10- रोवर स्ट्राईडर रंग नीला काला 11- हिरो रंग काला आसमानी 12- बृज रंग काला लाईट हरा 13- हरकुलिश रंग क्रीम व काला 14- लीडर रंग काला ऑरेन्ज 15- हरकुलिश रंग काला हरा 16- अल्फा रंग लाल काला खाकी 17- HRO3OX रंग काला पीला हरा 18- हीरो गोल्ड रंग काला नीला 19- हीरो बोन फायर रंग काला सफेद लाल 20- ड्रिफ्ट लक्ष्मी रंग लाल सफेद 21- ड्रेगन स्टर बर्ड रंग नीला हल्का लाल 22 हीरो तेजस रंग काला हल्का आरन्ज 23- हरकुलिश रंग काला हरा लाल 24- लीडर एडवेन्चर स्काउट रंग आसमानी है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- श्री शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमि० वाराणसी
- उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बी०एच०यू०, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- का0 राकेश कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
- का0 प्रमोद कुमार द्वितीय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
- का0 सूरज सिंह, एसओजी टीम, कमि० वाराणसी।
- का0 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- का0 मनोज कुमार सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- का० आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमि० वाराणसी।
- का0 हृदय कुमार, थाना लंका, कमि० वाराणसी।