वाराणसी, 25 दिसंबर 2024:
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म उत्सव आज वरिष्ठ नेता दीपक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया और अनेक विचार-विमर्श आयोजित हुए।
कार्यक्रम में सतीश राय ने अपने विचार प्रस्तुत किए और इनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही, श्री प्रकाश सिंह ने भी उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से सौरव पाठक, अभिकांत सिंह, शमशेर गोंड, वसंत गौड, और राजेश यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरि मोहन सिंह टप्पू बाबू ने की।