साहब मेरी शादी करवाये..थाने पहुंचे युवक ने पुलिस से गुहार लगाया

खबर को शेयर करे

कासगंज: जनपद के नीरज यादव की शादी नहीं हो रही। वह 40 साल के हो गए हैं। अपनी इस समस्या की फरियाद को लेकर वह पुलिस के पास पहुंच गए। कहा, “घरवाले व रिश्तेदार शादी नहीं करवा रहे हैं। हमको पत्नी चाहिए। हम रोटी के लिए दुखी हैं।”अपनी इस फरियाद को वह सीएम योगी तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शादी करवाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  रैली निकाल कर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया
Shiv murti
Shiv murti