RS Shivmurti

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, चन्दौली द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन(विकास खण्ड सदर)

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चन्दौली: उत्तर प्रदेश गामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड सदर की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 23-24 दिसम्बर, 2024 को महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चन्दौली के प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें 8 खेल विद्याओं—एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, और बैडमिंटन—में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग में महिला/बालिका और पुरूष/बालक श्रेणी में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।

RS Shivmurti

प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 दिसम्बर, 2024 को श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, सदर द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ की विधा का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से विकास खण्ड और जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी और स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद की महत्वता पर भी बल दिया।

इस आयोजन में श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, चन्दौली ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र और पदक प्रदान कर उनका सम्मान किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख व्यक्ति थे—अनिश सिंह, राजन कुमार यादव, रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम शिक्षक अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक अजीत कुमार, खेल अनुदेशक आराधना मौर्या, संतोष कुमार, आशीष सिंह, संदीप सिंह, पंचम कुमार, नरेन्द्र दूबे, उदयनारायण, नसीर अहमद, जयभारत, एथलेटिक्स कोच श्री विश्राम पाल, कबड्डी कोच श्रीमती पूनम यादव, कमलेश चौहान, इन्द्रदेव, राजेश यादव, देवचन्द्र, मिथिलेश वकील यादव, अशोक कुमार, आदि।

इसे भी पढ़े -  चंदौली: डीडीयू जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, चांदी के साथ 3 युवक गिरफ्तार

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम निम्नलिखित रहे:

एथलेटिक्स:

  • सब जूनियर बालक वर्ग:
  • 100 मीटर दौड़: प्रवीण कुमार (प्रथम)
  • 800 मीटर दौड़: सत्यम (प्रथम)
  • लंबी कूद: रोहित (प्रथम)
  • गोला प्रक्षेप: स्वांगी मौर्य (प्रथम)
  • जूनियर बालक वर्ग:
  • 100 मीटर दौड़: सचिन कुमार (प्रथम)
  • 400 मीटर दौड़: अमरदीप पाल (प्रथम)
  • 1500 मीटर दौड़: जितेन्द्र कुमार (प्रथम)
  • सीनियर बालक वर्ग:
  • 100 मीटर दौड़: सौरभ (प्रथम)
  • 200 मीटर दौड़: सत्येन्द्र (प्रथम)
  • 1500 मीटर दौड़: दिलीप कुमार (प्रथम)

कुश्ती:

  • सब जूनियर बालक वर्ग:
  • 45 किग्रा: अभय (प्रथम), 48 किग्रा: करन (प्रथम)

वालीबॉल:

  • सब जूनियर बालक वर्ग: हथियानी (प्रथम)

फुटबॉल:

  • जूनियर बालक वर्ग: चन्दौली (प्रथम)

बैडमिंटन:

  • सब जूनियर बालक वर्ग: प्रतीक पाण्डेय (प्रथम)

कबड्डी:

  • जूनियर बालक वर्ग: बिसौरी (प्रथम)

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, और आयोजकों द्वारा सभी भागीदारों को स्वस्थ और सक्रिय जीवन की दिशा में प्रेरित किया गया।

Jamuna college
Aditya