RS Shivmurti

दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के दीपापुर स्थित सृजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को स्व०गौरी शंकर स्मृति में सातवां वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष अजय यादव एवं निर्देशक आयुष्मान यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने जुंबा डांस, पिरामिड दौड़ एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रधानाचार्य अमित त्रिपाठी ने की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अवकाश प्राप्ति के बाद लेखपाल ने जमा नहीं किया नक्शा,गबन का मुकदमा हुआ दर्ज
Jamuna college
Aditya