रोहनिया। भैरवतालाब स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में रविवार को संरक्षक राधे मोहन सिंह तथा प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज की उपस्थिति में लोकबंधु राज नारायण को पुण्यतिथि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह एडवोकेट
पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने महाविद्यालय के संस्थापक लोकबंधु राजनारायण के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत महाविद्यालय के बीए तथा बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने लोकबंधु राजनारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। प्राचार्य आशुतोष सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नरेन्द्र नारायण राय ने किया। समारोह में महाविद्यालय की प्रो .सुमनलता देवी, डॉ सुशील कुमार दूबे , डॉ .अविनाश राय, डॉ.कृपाशंकर पाठक, डा.धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अम्बरीष सिंह, जितेन्द्र कुमार पटेल, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ.अखिलेश्वर, डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, डॉ.सुनील कुमार दूबे,डॉ रणधीर सिंह ,डॉ.शशिकला पाठक, डॉ सरिता राय, प्रदीप सिंह, इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।