RS Shivmurti

आयुष राज्य मंत्री ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का वितरण व सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेन्टर, खुशीपुर के प्रांगण में केशव भाई जालान के 69 वीं जन्ददिन के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग वाराणसी व अरबिन्द मोफतल लाल फाउण्डेशन व अन्धजन मण्डल अहमदाबाद के सहयोग से सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ व दिव्यांग सहायक उपकरण वितकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि आयुष स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने जालान द्वारा संस्थान में पंजीकृत 179 बच्चों को स्वेटर तथा टी०एल०एम०, खिलौने, व टी०वी० आदि शिक्षण सामग्री तथा 50 दिव्यांग लाभार्थीयों को सहायक उपकरण में ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, कान का मशीन, ब्रेल केट, आई०डी०कीट वितरीत किया। इस दौरान मुख्य रूप से रामप्रकाश सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सरोजिनी महापात्रा वरिष्ठ समाजसेविका, डॉ महेन्द्र सिंह कुलपति गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय सासाराम बिहार, प्रो. वी.डी. के.के. द्विवेदी, मोहन सिंह डब्लू, कृष्णा पाण्डेय, सत्यप्रकाश मालवीय
रमेश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार व धन्यवाद रमेश सिंह प्रभारी ने किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  युवती से हैवानियत..अकेला पाकर कंडक्टर ने युवती के साथ बस में किया रेप … रेपिस्ट कंडक्टर और ड्राइवर अरेस्ट… बस जब्त
Jamuna college
Aditya