RS Shivmurti

एलपीजी टैंकर आगजनी मामला:दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद रही रिंग रोड जले टैंकर को हटाने में जुटे रहे दमकल व क्रेन के कमर्चारी

खबर को शेयर करे

Varanasi/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के दक्षिणी लेन पर शनिवार शाम चार बजे कार को बचाने में एलपीजी टैंकर पलट गयी और उसमें आग लग गयी थी,आगजनी के बाद रखौना रिंग रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया था,दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुँच किसी तरह बीती रात साढ़े ग्यारह बजे आग पर काबू पाया।मौके पर कमिश्नरेट पुलिस व अग्निशमन सहित इंडियन ऑयल के सभी अधिकारी कर्मचारी पहुँचे हुए थे।आग इतनी भयावह थी कि तीन किलोमीटर के दायरे में आग की लपटें दिखाई दे रही थी,आस पास के तीन गांवों के लोगो मे दहशत ब्याप्त था।रखौना गाँव के लोग अपने अपने घरों को छोड़कर दूर सिवान में शरण ले लिए थे जब आग बुझी तो सभी लोग चैन की सांस लिए।रविवार सुबह भी पूरी तरह रिंग रोड की दोनों लेन बन्द थी और जले हुए एलपीजी टैंकर को हटाने के लिए दमकल व क्रेन के कर्मचारी युद्धस्तर से जुटे हुए है।जहाँ पर टैंकर जली है वहाँ की सड़कें व नीचे खेत की दशा बदल गयी थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना से एलपीजी गैस टैंकर लेकर सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल प्रयागराज के लिए निकला था वह शनिवार को जैसे ही रखौना रिंग रोड पहुँचा था कि तभी तेज रफ्तार एक कार टैंकर को ओवरटेक किया जिसे बचाने के चक्कर मे एलपीजी टैंकर पलट गयी और उसमें आग लग गया।आग लगा देख चालक राजेश पाल कूदकर अपनी जान बचाया और स्थानीय पुलिस सहित दमकल को सूचना दिया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आर्मी के रिटायर्ड वा कोर्ट मार्शल से दंडित सैनिक सहित तीन लोग गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya