बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

खबर को शेयर करे

बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 30.12.2023 को बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री बासुदेव पांडा, महाप्रबंधक, बरेका ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी जनता की भाषा है इसलिए सभी अधिकारी प्रशासनिक कार्य जन भाषा हिंदी में करें। जनभाषा हिंदी में कार्य करने से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा होगा एवं विकास का लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने में हिंदी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसकी पहचान करते हुए सभी अधिकारी शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करें। वेबसाइट पर हिंदी में सामग्री अपलोड की जाए एवं तकनीकी लेखन मूल रूप से हिंदी में किया जाए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री विजय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य‍ विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री नीरज जैन ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया।
इसे भी पढ़े -  आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर दो चौकी प्रभारियों के विरूद्ध की गई निलम्बन की कार्यवाही
Shiv murti
Shiv murti