RS Shivmurti

आगरा: ट्रक ने बाइक सवारों को 200 मीटर तक घसीटा, दोनों घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आगरा में रविवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हिला दिया। वाटर वर्क्स चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। यह घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। टक्कर के बाद ट्रक चालक ने बाइक सवारों को करीब 100-200 मीटर तक घसीटा।

RS Shivmurti

घटना के दौरान बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों युवक बोनट के अगले हिस्से को पकड़कर लटके रहे। यह उनकी सतर्कता ही थी जो उन्हें ट्रक के पहिए के नीचे आने से बचा पाई। इस भयावह दृश्य को देखकर आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां तेज रफ्तार में चलाईं और ट्रक को ओवरटेक कर रोका। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई की।

घायल युवकों की पहचान नुनिहाई के रहने वाले जाकिर और रब्बी के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर का यह ट्रक रामबाग से आ रहा था। सर्विस रोड पर उसने बाइक सवारों को चपेट में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवकों का इलाज जारी है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  साउथ कोरिया विमान हादसा: दो किस्मत वालों की कहानी
Jamuna college
Aditya