मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 30.12.2023 को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपाध्यक्ष-वा0वि0प्रा0 पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नगपाल समेत लोक निर्माण विभागों, जल निगम, नगर निगम तथा अन्य विभागों के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

उक्त बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं-

  • बैठक में सर्वप्रथम प्रगतिशील 06 प्रमुख सड़कों क्रमशः मोहनसराय-कैण्ट मार्ग, वाराणसी-भदोही मार्ग, लहरतारा से बीएचयू-विजया सिनेमा-रवींद्रपुरी मार्ग, कचहरी-संदहा मार्ग, वाराणसी-आज़मगढ़ मार्ग, पड़ाव-टेंगरा मोड़ मार्ग के 06-लेन एवं 04-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की गई।
  • मंडलायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों को यह निर्देशित किया गया कि आगामी 25 दिनों में निर्माण कार्य, सुनियोजित कार्ययोजना बनाते हुए युद्धस्तर पर पूर्ण किए जाएँ।
  • लहरतारा से बीएचयू-विजया सिनेमा-रवींद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि मंदिरों की प्रतिष्ठापन तथा निर्माणाधीन मार्गों में अतिक्रमण हटाते हुए तत्काल ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए।
  • लहरतारा से बीएचयू-विजया सिनेमा-रवींद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य में पाइपलाइन के कार्य में धीमी प्रगति होने पर मंडलायुक्त द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा जलकल एवं जल निगम के संबंधित सहायक अभियंताओं के वेतन रोकने तथा महाप्रबंधक-जलकल को स्पष्टीकरण जारी करते हुए यह निर्देशित किया गया की आगामी 07 दिवसों में उक्त कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करायें।
  • मंडलायुक्त द्वारा समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में बड़े एवं छायादार वृक्षों के वृहद पौधारोपण किए जाने का विशेषकर ध्यान रखा जाए।
  • लोक निर्माण विभाग को यह निर्देशित किया गया की शहर के चौराहों पर बड़े स्कल्पचर, फ़व्वारे, फ़साड लाइट्स आदि का कार्य नगर निगम से समन्वय स्थापित कर किए जाए।
  • भोजूबीर-टी0एफ़0सी0 मार्ग पर निर्मित फुटपाथ की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि कमेटी बनाते हुए जाँच किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • पंचक्रोशी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सुविधा विस्तार के संदर्भ में मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया कि श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु कॉटेज/शिविर तथा मार्गों के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए।
  • मंडलायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत सर्वेलांस सिस्टम हेतु लगे ऑप्टिकल फाइबर, पोल, रोड साइड यूनिट बॉक्स आदि को बनवाये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये जायें तथा भविष्य में वाराणसी स्मार्ट सिटी से समन्वय कर उक्त संसाधनों की शिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए जिससे उक्त मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली, सी0सी0टी0वी0 कैमरा प्रणाली आदि बाधित ना हो।
  • मंडलायुक्त द्वारा समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया है कि शहर के प्रमुख मार्गों, शहरी सीमा में प्रवेश हेतु रिंग रोड, वाराणसी के घाटों, सार्वजनिक स्थलों पर वृहद् रूप से सौंदर्यीकरण, टेराकोटा मुरल, फ़साड लाइटिंग, थीमेटिक स्ट्रीट लाईट, स्कल्पचर आदि तथा शहर के समस्त एंट्री पॉइंट पर वाराणसी की कला, संस्कृति आधारित इंस्टॉलेशन किए जाने हेतु 07 दिवस में प्रस्ताव बनाये जाए।
इसे भी पढ़े -  इतिहास रचने जा रही है एस आर के म्यूजिक की फिल्म "रंग दे बसंती", कमाई हो रही है बेजोड़
Shiv murti
Shiv murti