RS Shivmurti

जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से बैग छीनकर बदमाश फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जीआरपी और एसओजी ने शुरू की छानबीन

RS Shivmurti

वाराणसी: जम्मूतवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला का बैग छीनकर बदमाश फरार हो गया। बैग में गहने और नकदी सहित अन्य कीमती सामान थे। इस घटना के दौरान महिला को हल्की चोट भी आई है। सूचना मिलते ही जीआरपी और एसओजी की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

घटना रविवार रात की है, जब आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुषमा शुक्ला अयोध्या से जम्मूतवी एक्सप्रेस के जरिए वाराणसी लौट रही थीं। सुषमा नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल होने गई थीं। ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर फुलवरिया क्षेत्र स्थित वरुणा पुल के पास घटना हुई।

सुषमा ने बताया कि वह एसी कोच में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन के रुकने पर उन्होंने गेट खोलकर प्लेटफॉर्म की स्थिति देखने की कोशिश की। इसी दौरान एक बदमाश कोच के अंदर घुस आया। जब सुषमा अपनी सीट की ओर वापस जाने लगीं, तो बदमाश ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। सुषमा ने इसका विरोध किया और बैग बचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने जोर जबरदस्ती करते हुए बैग छीन लिया। इस छीना-झपटी के दौरान सुषमा को हल्की चोटें आईं। इसके बाद बदमाश बैग लेकर ट्रेन से कूदकर भाग गया।

सुषमा ने बताया कि बैग में सोने और हीरे के आभूषणों का सेट, कड़े, अंगूठियां और नकदी मौजूद थी। घटना के तुरंत बाद उन्होंने जीआरपी को सूचना दी।

जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरुणा पुल क्षेत्र में गहन छानबीन शुरू कर दी गई है। जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर के मकान में ताला तोड़कर चोरों ने किया आभूषण तथा नगद सहित लाखों की चोरी

पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Jamuna college
Aditya