RS Shivmurti

” गंगा जल संरक्षण की शपथ से गूंज उठा आरती स्थल “

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

” नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान हजारों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प “

RS Shivmurti

रविवार सायंकाल गंगा आरती स्थल गंगा जल संरक्षण की शपथ से गूंज उठा । दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाली गंगा आरती के पूर्व हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने गंगा जल संरक्षण का संकल्प लिया । शपथ लेकर सभी ने गंगा में गंदगी न करने का वचन दुहराया। गंगा जल के प्रति जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने स्वच्छता की शपथ दिलवाकर बताया कि गंगा जल प्रकृति का अनुपम उपहार है । गंगा जीवन के साथ भी हैं और जीवन के बाद भी। गंगा के बिना सनातनी संस्कृति की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । गंगा आस्था भी हैं और अर्थव्यवस्था भी। जीवन का सुनहरा कल स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध जल से ही संभव है । कहा कि हमें माता की तरह हितकारिणी नदियों की सुरक्षा जन भागीदारी से सुनिश्चित करनी होगी । गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे एवं भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  शौर्य की रजत जयंती: देव दीपावली महोत्सव 2024
Jamuna college
Aditya