RS Shivmurti

“गंगा सफाई कर युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश”

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

” गंगा स्वच्छता से जुड़े युवा, लोगों से की साफ रखने की अपील “

RS Shivmurti

शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के साथ युवाओं ने गंगा नदी को साफ करने का बीड़ा उठाया । ‌ गंगा किनारे की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में युवाओं ने हाथों में स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गंगा को साफ रखने की अपील की। गंगा किनारे पड़ी गंदगी को टोकरी में बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। गंगा क्षेत्र के युवा स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़कर स्थानीय लोगों को गंगा की स्वच्छता, जीवंतता व नदी से मिलने वाले लाभ के प्रति जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा हिमालय से निकली केवल एक सामान्य जलधारा नहीं है बल्कि भारतीय संस्कृति की वैभव एवं आस्था का प्रतीक मानी जाती है।गंगा की स्वच्छता के लिए समाज के साथ युवाओं को विशेष तौर से आगे आना होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, संस्कृत यूनिवर्सिटी के युवा मिताली भार्गव, संध्या सिंह, शोभा मिश्रा, संजय शर्मा, सुमन पाण्डेय सहित सैकड़ो युवाओं ने भागीदारी की ।

इसे भी पढ़े -  शिवपुर थाने के दो उपनिरीक्षक निलंबित
Jamuna college
Aditya